लखनऊ: प्लास्टिक के गिलास में चाय पिलाना डॉक्टरों को भारी पड़ गया. जुर्माने में में 200 कुल्हड़ जमा करने के आदेश दिए गए हैं. मामला यूपी के रायबरेली जिले का है. सोनिया गांधी यहां से लोक सभा की सांसद हैं.14 जून को ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छता मिशन की मीटिंग हो रही थी.


विधायक ने बिजली चोरी के लिए मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- 90 फीसदी करते हैं चोरी


सीडीओ यानी चीफ डेवलपमेंट अफसर राकेश कुमार बचत भवन में बैठक ले रहे थे. पहले नाश्ता आया और फिर प्लास्टिक के गिलास में सबको चाय दी गयी. चाय नाश्ते के इंतजाम की जिम्मेदारी सीएमओ यानी चीफ मेडिकल अफसर की थी.


प्लास्टिक के गिलास में चाय देख कर सीडीओ भड़क गए. उन्होंने कहा "जिन लोगों पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी है, अगर वही ऐसी गलती करेंगे तो फिर कैसे चलेगा".


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सफर की मियाद खत्म,शुरू हुआ टोल


ये कहते हुए सीडीओ राकेश कुमार ने सीएमओ पर दो सौ कुल्हड़ का जुर्माना लगा दिया. इसे सीडीओ ऑफिस में जमा किया जाएगा. मीटिंग में कहा गया कि आगे से किसी भी मीटिंग में प्लास्टिक के प्लेट या फिर गिलास इस्तेमाल न किये जाएं. यूपी के कई शहरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक है लेकिन इसके बावजूद लोग धड़ल्ले से इसका प्रयोग करते हैं.