गोरखपुर: ये ऐसा मौका है जब पूरा देश एक साथ खड़ा है. 'अभिनंदन' देश का ऐसा जांबाज जिसने न सिर्फ दुश्मन के लड़ाकू विमान को मार गिराया. बल्कि, पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने के बावजूद भी सीना तान कर खड़ा रहा. विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में पूरा देश खुशी से झूम रहा है. गोरखपुर में भी जाति, धर्म और दलगत सीमाओं को तोड़ कर लोग देशभक्ति गीतों पर झूम रहे हैं और जगह-जगह उनकी वापसी पर खुशियां मना रहे हैं.


नगर निगम स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क में भी कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन, समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद और बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन दलगत सीमाओं को तोड़ते हुए एक साथ खुशियां मनाते नजर आए. देशभक्ति गीतों पर कांग्रेस, सपा और बसपा के कार्यकर्ता झूमते नाचते दिखे. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और आतिशबाजी कर खुशियां भी मनाई.


अभिनंदन की रिहाई से खुश हूं पर पाकिस्तान को अभी बहुत कुछ करने की जरूरत- वीके सिंह


इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन और आफताब आलम ने कहा कि आज हमारे देश के लिए खुशी का दिन है. जांबाज अभिनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा देश पलक-पावड़े बिछाए बैठा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ठीक से समझ ले कि अगर उसने दोबारा हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो हमारी सेना उसको करारा जवाब देने से फिर नहीं चूकेगी.


सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि हम अभिनंदन जैसे जांबाज विंग कमांडर की बहादुरी को सलाम करते हैं दुश्मन के कब्जे में होने के बावजूद उन्होंने नजरों में नजर मिला कर पाकिस्तानी मेजर के सवालों का जवाब दिया. वे घबराए नहीं और गोपनीय जानकारियां देने से साफ इनकार कर दिया. आज हम लोग उनकी वापसी पर खुशियां मना रहे हैं. हमारी देश की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.


पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी थी पायलट को नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी- आदित्यनाथ


बसपा मुस्लिम भाईचारा के जिलाध्यक्ष ख्वाजा शमसुद्दीन ने कहा कि दलगत सीमाओं को तोड़कर आज हम लोग एक साथ विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की खुशियां मना रहे हैं. सभी लोग देश भक्ति गीतों पर झूम रहे हैं. आज पूरा देश जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में एक साथ खड़ा है. हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं.