CGBSE 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने आखिर आज बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी करने की नोटिस जारी कर ही दिया. इस नोटिस के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट आज 23 जून 2020 को सुबह 11:00 बजे जारी किया जाएगा. जिस कोरोना वायरस के संक्रमण का असर बोर्ड की परीक्षा से शुरू हुआ था वह असर रिजल्ट पर भी दिखाई देता नजर आ रहा है. इसीलिए छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी किया जाएगा.

इस रिजल्ट को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह जारी करेंगे. बोर्ड का यह रिजल्ट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्टेट डाटा सेंटर (चिप्स) सिविल लाइन रायपुर से जारी किया जाएगा. इस रिजल्ट को छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020

यहाँ आपको यह भी बताते चलें कि सीजीबीएसई- 2020 की 10वीं और बारहवीं की ये परीक्षाएँ मार्च महीने में शुरू तो हो गई थी लेकिन उसी समय कोरोना वायरस के कारण किये गए लॉकडाउन की वजह से कुछ विषयों की परीक्षाएँ स्थगित कर दी गयी थीं. लेकिन बाद में भी कोरोना वायरस के कारण बाकी बची परीक्षाएँ नहीं हो पाईं. इसलिए बोर्ड ने बाकी बची परीक्षाओं को रद्द कर दिया और इंटर्नल एसेस्मेंट के आधार पर छात्रों को नंबर देने का फैसला किया. तब जाकर कहीं इन परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार होना शुरू हुआ.

स्टूडेंट्स को इस बार दिया गया है बोनस अंक

इस बार यह नियम लागू किया गया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के ऐसे  छात्र-छात्राएँ जो ख़िलाड़ी हैं उनको बोनस दिया जायेगा. इसके तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया जो राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में मंडल, राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किये हों.

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं परीक्षा में इतने स्टूडेंट्स हुए रजिस्टर्ड

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 2020 की परीक्षा के लिए 10वीं कक्षा में लगभग 3.84 लाख तथा 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.66 लाख छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. जबकि पिछले साल हाईस्कूल की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

सीजीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट ऐसे कर पायेंगे चेक

  1. स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in को लॉग इन करें.

  2. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट जारी होने का लिंक होगा.

  3. अब छात्र अपने रिजल्ट के अनुसार 10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

  4. क्लिक करने पर फिर जो पेज खुलेगा उस पेज पर अपना रोल नंबर इंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

  6. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने के बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना भूलें.


यह भी पढ़ें.

MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच हो सकता जारी, जानें कब आएगा MP Board 12वीं का रिजल्ट

CGBSE 10th, 12th Result: लाखों स्टूडेंट्स का ख़त्म होगा इंतजार, जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट