(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result: कल सुबह 11 बजे जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं - 12वीं के रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने बताया कि कल 23 जून को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी किये जायेंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
CGBSE 10th and 12th Result 2020 Date & Time: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानी 23 जून दिन मंगलवार को सुबह 11.00 बजे जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा results.cg.nic.in या results.cg.nic.in पर भी चेक किया जा सकेगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की जानकारी बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके दी. यह नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.
स्कूल शिक्षा मंत्री ोडॉ. प्रेमसाय सिंह जारी करेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट
नोटिस के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, हायर सेकेंड्री, हायर सेकेंड्री वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ 23 जून को 11.00 बजे जारी किया जायेगा. यह रिजल्ट स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे. कोविड – 19 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए स्टेट डाटा सेंटर सिविल लाइन रायपुर से जारी किया जायेगा. इसके लिए प्रेस कॉफ्रेंस वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी.
सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डेट एवं टाइम
याद दिला दें कि इससे पहले मीडिया में यह खबर चलाई जा रही थी कि सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की डेट एवं टाइम पिछले सप्ताह में रिलीज की जाएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने रिजल्ट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सकेंड्री वोकेशनल रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय के एनाउंसमेंट की जानकारी आज दी है. सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 23 जून को सुबह 11 बजे जारी होगा.
कहां चेक कर पाएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020?
छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाएं दे चुके स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in या results.cg.nic.in या results.cg.nic.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी.
ये रहा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 का शेड्यूल
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च के बीच होनी थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च को ख़त्म होनी थी परन्तु 21 मार्च से होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर देना पड़ा था. बाद में इन पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
CGBSE Results 2020: अफवाहों पर न जाएं, कल ऑफीशियल वेबसाइट पर ज़ारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे