बरेली: यूपी के बरेली से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. कार चला रहे एक शख्स का चालान किया गया है क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था. जी हां, आपने सही पढ़ा है. उसका चालान इसीलिए काटा गया कि उसने हेलमेट नहीं पहना था. अब वो बेचारा अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है.
एसपी ट्रैफिक अपने ऑफिस में बैठे थे, लोगों की परेशानी सुन रहे थे. तभी उनके पास अनीश नरुला नाम का एक शख्स पहुंचा. उसने अपनी परेशानी बताई तो एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार भी हैरान रह गए. दरअसल अनीश का चालान हुआ है क्योंकि गाड़ी चलाते वक्त उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था.
जब से ट्रैफिक नियमों को लेकर चालान के दामों में परिवर्तन हुआ है तभी से देश भर से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बेहद महंगे चालान हुए हैं. हालांकि यूपी में अभी पुराने दामों पर ही चालान किए जा रहे हैं.
लेकिन अनीश का मामला ही अलग है. उनका चालान केवल 500 रुपये का ही है लेकिन सवाल ये है कि क्या अब कार में भी हेलमेट पहनना होगा? एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सीट बेल्ट और हेलमेट का ऑप्शन चालान मशीन पर ऊपर नीचे होता है और संभवत: इसी कारण ये गलती हुई होगी.
उन्होंने कहा कि व्यापारी अनीश नरुला की एप्लीकेशन ले ली गई है और जिन्होंने चालान किया है उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. पहले भी एक लापरवाही का मामला सामने आया था. हालांकि ये बात मानवीय गलती है और कुछ नहीं.