चंदौली: आज देश की 59 सीटों पर आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इस बीच यूपी के चंदौली से एक मामला सामने आया है. चंदौली के कुछ लोगों का आऱोप है कि बीजेपी से जुड़े लोग उनकी उंगली पर स्याही का निशान लगा गए और 500 रुपये दे गए.


दावा है कि तारा जीवनपुर गांव में बीजेपी से जुड़े लोगों ने उंगली पर स्याही का निशान लगा दिया और 500-500 रुपया दिया. साथ ही ये बात किसी से नहीं बताने को कहा.


इस बात की जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोग भी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. गठबंधन प्रत्याशी संजय चौहान ने भी इस पर पुलिस से बात की.


आखिरकार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसडीएम ने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ये लोग अभी भी वोटिंग कर सकते हैं. FIR में ये बात लिखनी होगी कि जबरदस्ती उंगली पर स्याही लगाई गई थी और फिर ये लोग वोट डाल पाएंगे.