नई दिल्ली: शहरों के नाम बदलने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नाम बदलने पर सहयोगी बीजेपी पर भड़के ओमप्रकाश राजभर ने कहा, बीजेपी पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले फिर जिलों के नाम बदले. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. राजभर पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.


दरअसल, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बीजेपी के बड़े हिन्दूवादी नेताओं में शुमार संगीत सोम ने फैजाबाद का नाम अयोध्या किये जाने के महज 48 घंटों के अंदर मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की. अब अगले 24 घंटों बाद उन्होंने एलान कर दिया कि संस्कृति के 'कलंकों' को मिटाने के लिए बीजेपी दिल्ली और गाजियाबाद का नाम बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी.


हिन्दूवादी संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि देश और प्रदेश में ऐसे बहुत से शहर हैं जिनके नाम मुस्लिम आक्रान्ताओं की याद दिलाते हैं. इन आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया. मुगल आक्रान्ताओं ने देश की संस्कृति की पहचान मंदिरों और ऐसे तमाम स्थलों को खत्म करने का काम किया.


संस्कृति बचाने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली का नाम बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी बीजेपी: संगीत सोम


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ महीनों पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ऊपर कर दिया था, वहीं इलाहाबाद का नाम भी प्रयागराज कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या शहर में दीपोत्सव कार्यक्रम में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है. इन्हीं सारे बदलावों को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बयान सामने आया है.


यह भी देखें