विशेष विमान से कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लाने की तैयारी, दो दिनों में 350 लोगों की होगी वापसी
कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिक विशेष विमान से रायपुर पहुंच रहे हैं. अगले दो दिनों में करीब 350 श्रमिकों की राज्य में वापसी की व्यवस्था की गई है.
![विशेष विमान से कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लाने की तैयारी, दो दिनों में 350 लोगों की होगी वापसी Chattisgarh migrant workers trapped in Karnatka will come by special plane in Raipur विशेष विमान से कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लाने की तैयारी, दो दिनों में 350 लोगों की होगी वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/04062146/basti20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: लॉकडाउन के कारण कनार्टक में फंसे छत्तीसगढ़ के 180 श्रमिक आज विमान से रायपुर पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु और हैदराबाद विधि विश्वविद्याल ने विशेष विमान से श्रमिकों को रायपुर पहुंचाने की व्यवस्था की है. उन्होंने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है.
बेंगलुरु और हैदराबाद विधि विश्वविद्यालय के सहयोग से 350 से अधिक श्रमिक दो दिनों में अपने घर पहुंचनेवाले हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूरों को लेकर 4 जून को बेंगलुरु से विशेष विमान रायपुर पहुंच रहा है जबकि 5 जून को 174 श्रमिकों को लेकर विशेष विमान आएगा. विशेष विमान 4 जून को बेंगलुरु से सुबह 8 बजे रवाना होकर सुबह 9. 50 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा.
कर्नाटक में फंसे श्रमिक आएंगे विशेष विमान से
प्रवासी श्रमिकों में अलग अलग जिले बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर चांपा, पेन्ड्रा गौरेला मरवाही, नारायणपुर जिले के हैं. श्रमिकों के चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और फिर उन्हें संबंधित जिलों में भेजा जाएगा. वहीं समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्य मंजीत कौर बल ने बताया कि कर्नाटक में फंसे छत्तीसगढ़ के लगभग 350 श्रमिकों को अगले दो दिनों में हवाई जहाज से रायपुर लाया जाएगा. नलसार हैदराबाद, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बेंगलुरु और छत्तीसगढ़ के समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल संस्था की पहल पर उनकी वतन वापसी का काम किया जा रहा है.
अगले दो दिनों में 350 से ज्यादा श्रमिकों की वापसी
मंजीत कौर बल ने बताया कि 4 जून के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बेंगलुरु ने हवाई यात्रा की व्यवस्था की है जबकि 5 जून की हवाई यात्रा के लिए नलसार हैदराबाद के पूर्व छात्रों ने इंडिगो विमान की सेवा ली है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में श्रमिकों को एयरपोर्ट से लेकर उनके भोजन व्यवस्था और पहचान पत्र की तैयारी के लिए अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर काम में लगे हैं. प्रदेश आगमन के बाद सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था एयरपोर्ट पर ही की गई है और उनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिये बस की व्यवस्था राज्य सरकार ने की है.
गैलवान घाटी में चीनी सेना ने अपने टेंट किए कम, वजह अब तक साफ नहीं
दिल्ली सरकार ने पांच मेंबर्स की स्पेशल कमेटी बनाई, स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी पर करेगी काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)