इलाहाबाद: यूपी में इलाहाबाद के पास एयरफोर्स का एक चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. राहत की बात ये है कि हादसे में हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हादसा इलाहाबाद-कौशाम्बी बॉर्डर के पास गौसपुर गांव में हुआ है.


एयरफोर्स के इस हेलिकॉप्टर ने ट्रेनिंग के दौरान बमरौली से उड़ान भरी थी, लेकिन इसी दौरान उसके इंजन में खराबी आ गई, जिससे वो क्रैश हो गया. पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका.


 



बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान इंजन में खराबी से क्रैश हुआ. पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका.