बिहार में पुलिसकर्मियों से छठी मैया के नाम पर भरवाया जा रहा है शपथ पत्र, जांच के आदेश
बिहार में छठपूजा के अवसर पर छुट्टी मांगने वाले पुलिसकर्मियों से एक अजीबोगरीब शपथ पत्र भरवाने का मामला प्रकाश में आया है. अब इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में छठ पर्व के अवसर पर पुलिसकर्मियों के छुट्टी लेने के लिए कथित रूप से अजीबोगरीब शपथ पत्र भरे जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने अब इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हुए छठ पर्व के अवसर पर छुट्टी लेने वाले पुलिसकमियों द्वारा भरे गए उक्त पत्र में लिखा है, ‘‘मैं ... छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ पिछले ... साल से करता आ रहा हूं. हे छठी मैया, अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो उसी समय मेरे बच्चे और मेरे समस्त परिवार पर घोर विपत्ति आ जाए.’’
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने इस तरह के शपथ पत्र लिए जाने की बात से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी को मामले की जांच करने को कहा गया है कि किसके निर्देश से ऐसे फॉर्म भरे जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि सरकारी स्तर पर इस प्रकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में कैसे इस प्रकार का शपथ पत्र लिया जा सकता है? वर्मन ने कहा कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में बल की तैनाती के मद्देनजर मुख्यालय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिए जाने पर किसी प्रकार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराकर छुट्टी दिए जाने का प्रश्न कहां उठता है.
इस बीच, बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कहा है कि छठ पर्व के अवसर पर छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों से इस प्रकार शपथ पत्र लिया जाना अधिकारियों की अधीनस्थ कर्मियों की धार्मिक भावना पर हमला और उनकी निष्ठा में अविश्वास को दर्शाता है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि हमारा व्हाट्सएप ग्रुप नाराजगी के संदेशों से भर गया है.
मृत्युंजय सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में 400 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से 10 प्रतिशत से कम को छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है. क्या उनका इस तरह का अपमान होना चाहिए? मैं इस संबंध में मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करूंगा.
यह भी पढ़ें-
आरजेडी नेता की गिरफ्तारी के बाद बोले तेजस्वी यादव- कोई है माई का लाल तो मुझे गिरफ्तार करे