मध्य प्रदेशः महिला एसआई के शादी प्रस्ताव में फंसा इनामी बदमाश, पहुंचा हवालात
महिला थानेदार को सूचना मिली थी कि आरोपी का एक महिला के साथ संबंध है. थानेदार ने उसी महिला का नाम लेकर शादी की बात की और आरोपी को बुला लिया.
भोपालः मध्य प्रदेश में पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया. राज्य के छतरपुर जिले की पुलिस ने बदमाश को अपनी महिला अधिकारी की जाल में फंसा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम में महिला पुलिस अधिकारी इनामी बदमाश की प्रेमिका बनी थी.
घटना छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस ने इनामी बदमाश को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया. गरौली चौकी प्रभारी ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी के साथ मिलकर योजना को अंजाम दिया.
महिला थानेदार को सूचना मिली थी कि आरोपी का एक महिला के साथ संबंध है. उसी महिला का नाम लेकर अधिकारी ने आरोपी से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहती है.
महिला थानेदार भेष बदलकर मौके पर पहुंच गई. जैसे ही आरोपी मौके पर पहुंचा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उस पर उत्तर प्रदेश और नौगांव थाने मे कई मामले दर्ज हैं.
मध्य प्रदेशः उज्जैन में पति ने पत्नी को 2 लाख रुपये में बेचा, जानें- क्या है पूरा मामला
बेटियों से हैवानियत कब रुकेगी? कड़े कानून का क्या फायदा?