दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एन्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर तामोड़ी के जंगलों में नक्सलियों का डंप सामान मिला है. नक्सलियों ने एक सिंटेक्स टैंक के अंदर अपना कंप्यूटर और प्रिंटर डंप करके रखा था. जवानों ने इसे बरामद किया है.
कंप्यूटर नक्सली नेता गणेश उइके का होने की संभावना है. जवानों ने मौके से लैपटॉप, कलर प्रिंटर, बैटरी, कंपास और इन्वर्टर सहित कई अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं. इसके अलावा नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की है.
जवानों ने नक्सलियों का एक ट्रेनिंग कैम्प को भी ध्वस्त किया है. बासागुड़ा और गंगालूर के जंगलो में बीते तीन दिनों से पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में जवान जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले हैं.
इन क्षेत्रों में नक्सली नेता गणेश उईके, पापाराव, देवा और बिज़्जा के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. छत्तीसगढ़ पुलिस डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर लगातार जंगलों में सर्चिंग के लिए निकल रही है. कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन प्रहार लाॉन्च किया गया था जिसमें पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी.