रायपुर: कोरोना से जंग के इस दौर में डॉक्टर्स के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हमारे देश की पुलिस सबसे आगे खड़ी है. चाहे तपती धूप हो या काली रात. कोरोना से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने अपने जवानों का साथ देने अपना दफ्तर एक टेंट में शिफ्ट कर दिया है. पुलिस मुखिया अपना दफ्तर छोड़ टेंट में ही डेरा जमाए हुए हैं. डीजी पुलिस डीएम अवस्थी का कहना है कि जब उनके जवान तपती धूप में ड्यूटी कर रहे हैं तो वो कैसे अपने AC चैम्बर में बैठ सकते हैं.


डीजीपी अवस्थी ने राजधानी के पुराने पुलिस मुख्यालय में गार्डन में ही टेंट लगवा दिया है. पुलिस के मुखिया इसी टेंट से ही अपना पूरा काम निपटा रहे हैं, फ़ाइल साइन कर रहे हैं. डीजी अवस्थी का कहना है कि उनके जवान तपती धूप में ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए वो अपने जवानों का साथ देने अपना चैम्बर छोड़ टेंट में शिफ्ट हो गए हैं. साथ ही इस टेंट में AC की जगह सिर्फ कूलर ही लगा हुआ है, जिससे कोरोना का विस्तार भी नहीं होगा.

लॉकडाउन उल्लंघन पर राज्य में अब तक 1579 अपराध दर्ज, 1346 लोग हुए गिरफ्तार


कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त करने की मंशा अनुरूप लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. लॉकडाउन उल्लंघन करने पर राज्य में अब तक पुलिस ने 1579 अपराध दर्ज किये हैं. इस दौरान राज्य में पुलिस ने 1346 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए 2249 वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.


छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर, दो जवान घायल



COVID-19: शहीद की पत्नी ने CM राहत कोष में दिये 10 हजार रुपए, सीएम भूपेश ने कहा- नि:शब्द हूं, सलाम है