रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुबह हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 1 महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं. मारी गई महिला नक्सलियों के एरिया कमिटी की सदस्य थी. घटनास्थल से जवानों को 1 एसएलआर बंदूक और एक 12 बोर बंदूक सहित गोलियां और नक्सल सामग्री मिली है. मुठभेड़ नारायणपुर जिले के बुरगुम के जंगलों में हुई.
मुठभेड़ में DRG और CAF के 2 जवान घायल भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर अस्पताल में भर्ती किया गया है. आज क़रीब सुबह 8 बजे पुलिस पार्टी Kademeta-Burgum jungle पहुंची थी कि पूर्व से ही एम्बुश लगाकर बैठे बस्तर डिवीजन माओवादी नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी ब्लास्ट कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. पुलिस पार्टी की तरफ से भी तत्काल पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की गई.
पुलिस ने नक्सलियों के एम्बुश को भेदकर जवाबी कार्यवाही की, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली नदी, जंगल-पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए. तकरीबन 45 मिनट तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 01 महिला नक्सली के शव के साथ साथ एसएलआर रायफल , मैग्जीन, 15 एसएलआर कारतूस ,दस 303 कारतूस, तीन एसएलआर खोखा , एक 12 बोर बंदूक , तीन 12 बोर कारतूस , 12 बोर खाली खोखा 04 नग, एक मोटोरोला वाकीटॉकी, बैटरी सेल 08 नग (जुड़ा हुआ), बिजली वायर 01 बंडल, पोच, पानी जरकीन तीन, टोपी , दवाईयां एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई.
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान किये गये आईईडी ब्लास्ट से डीआरजी के जवान प्र.आर. 124 राजकुमार सोरी के बांये जांघ व बांह में चोट लगने से घायल हो गये और 22वीं वाहिंनी छसबल ‘ए’ कंपनी के जवान आरक्षक 374 बालकुमार बघेल, कैम्प कडे़मेटा के बांये बांह में गोली लगने से घायल हुए हैं. घायल जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार कर कैम्प कड़ेनार लाया गया, जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से बेहतर उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल, रायपुर रवाना किया गया. दोनों घायल जवानों की स्थिति सामान्य है.