पटना: CM नीतीश कुमार ने विधायकों को दिया 'गिफ्ट', विधान परिषद सदस्यों के आवासों का किया उद्घाटन
सभी सदस्यों को एक डुप्लेक्स आवंटित किया गया है. जो विधान परिषद से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित है. जिससे सदस्यों को सदन पहुंचने में आसानी होगी. सभी सदस्य समय पर सदन में उपस्थित होंगे. साथ ही सदन की कार्यवाही भी सुचारू रूप से चल सकेगी.
पटना: विधायक आवास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान परिषद सदस्यों के आवासों का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि विधान सभा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ये घर बनाए गए हैं. पटना के आर ब्लॉक इलाके में 75 विधान परिषद सदस्यों में 55 सदस्यों को आज डुप्लेक्स बंगले की चाबी नीतीश कुमार ने सौंप दी. साथ ही निर्देश दिया कि बाकी सदस्यों को भी बहुत जल्द आवास आवंटित किया जायेगा.
क्या है बंगले की विशेषताएं-
सभी सदस्यों को एक डुप्लेक्स आवंटित किया गया है. जो विधान परिषद से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित है. जिससे सदस्यों को सदन पहुंचने में आसानी होगी. सभी सदस्य समय पर सदन में उपस्थित होंगे. साथ ही सदन की कार्यवाही भी सुचारू रूप से चल सकेगी.
वेल फर्निश्ड इस डुप्लेक्स में आधुनिक सभी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कम जगह में ज्यादा लोगों के रहने की व्यवस्था भी की गई है. प्रत्येक डुप्लेक्स में 6 बेडरूम विद अटैच बाथरूम दिया गया है. साथ ही दो बेडरूम में एयर कंडीशनर की भी सुविधा दी गई है. दो छत के साथ 6 बेडरूम वाले इस घर के किचन में भी आधुनिकता है. किचन के अंदर के धुएं की निकासी के लिए आधुनिक चिमनी का प्रयोग किया गया है. सदस्यों के साथ-साथ उनके सुरक्षा कर्मी और घर के अन्य सदस्यों जैसे नौकर, दाई आदि के लिए भी अलग से रूम की व्यवस्था की गई है.
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि, 'प्रति डुप्लेक्स लगभग 85 से 86 लाख रुपये के खर्च से बना है. इसके अलावा सदस्यों की संख्या के साथ उनको मकान पहले से ही आवंटित रहेगा. जिस नम्बर पर जो सदस्य बना उसे पहले से ही आवास आवंटित रहेगा. ये देश में पहली बार हुआ है. जो मंत्री हैं उनको उनके पद के अनुसार ही मकान आवंटित होगा'.
विधान परिषद के सभापति हारुण राशिद ने कहा कि, 'आज मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है जो इनका सपना था, जब चुनाव होता था और जो विधायक चुनाव जीतते थे तो उनके दबंग लोग वहां से विधायक को पटना पहुंचने से पहले ही लाठी डंडा लेकर उनका आवास खाली करा देते थे. साथ ही जो दबंग होते उनको आवास भी बड़ा मिलता था. जो गरीब समाज से जनप्रतिनिधि होते उनको बड़ा आवास नही मिलता था. इस समस्या का समाधान मुख्यमंत्री जी ने कर दिया है'.
आपको बता दें आज 75 विधान पार्षदों में 55 को आवास आज आवंटित किया गया. जो लोग मंत्री हैं उनको दूसरे चरण में आवास आवंटित किया जायेगा. इसमें सदस्य की क्रम संख्या और आवास की क्रम संख्या दोनों को एकसाथ टैग किया गया है. यानि जिन सदस्यों की क्रम संख्या है 1 से 75 तक है उसी अनुसार आवास आवंटित किया गया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने सरकार की इस पहल की तारीफ की. मिश्रा ने कहा कि विधानपरिषद के सदस्यों के लिए नया आवास सरकार ने बनाया है. देखने से ही लगता है कि ये अच्छा मकान है. उन्होंने सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद कार्यकारी सभापति हारुण राशिद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी उपस्थित रहे.