मोतीहारी/जमुई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में जारी संकट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर 26/11 मुंबई हमले के बाद "पर्याप्त जवाब ना देने" का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "वल्लभभाई पटेल को 500 से अधिक रियासतों के विलय का काम सौंपा गया था और उन्होंने बिना परेशानियां खड़े किए यह काम किया. हैदराबाद और जूनागढ़ के शासकों ने विद्रोह की कोशिश की थी लेकिन वे नाकाम रहे और अब इन स्थानों पर हमें कोई दिक्कत नहीं है."
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "नेहरू ने जो जम्मू कश्मीर में किया उसकी तुलना करें. उसके शासक राजा हरी सिंह ने मनमर्जी से काम किया. 70 से अधिक साल बाद तक यह क्षेत्र समस्याओं से घिरा हुआ है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "निर्णायक नेतृत्व" के तहत चीजें अलग तरीके से हुईं. उन्होंने कहा, "जो असंभव लग रहा था उसे संभव बनाया गया, जब पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन (वर्तमान) को भारत द्वारा बिना कोई समझौता किए छोड़ दिया."
इससे पहले भी एक सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर कहा था कि ये नया भारत है जिसका शौर्य और पराक्रम पूरी दुनिया में बोल रहा है. उन्होंने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत पूरा देश कर रहा है. मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति की सरकार अपना काम कर रही है.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन