प्रयागराज: आसाम से दिल्ली ले जाई जा रहीं दो बच्चियां ट्रेन से बरामद, मानव तस्करी का शक
चाइल्ड लाइन ने इलाहाबाद जंक्शन पर दो नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करी करने वाले गिरोह के चंगुल से आजाद कराया है. इन बच्चियों को आसाम से दिल्ली ले जाया जा रहा था.
प्रयागराज: असहाय और बेसहारा बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड लाइन ने इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन पर दो नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करी करने वाले गिरोह के चंगुल से आजाद कराया है. इन बच्चियों को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से आसाम से दिल्ली ले जाया जा रहा था.
चाइल्ड लाइन की निशानदेही पर रेलवे पुलिस ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच से इन बच्चियों को बरामद किया. इन बच्चियों के साथ जा रही महिला को भी आरपीएफ ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है.
पुलिस को संदेह है कि इन नाबालिक बच्चियों को यौन कारोबार से जुड़े गिरोह को बेचने के मकसद से दिल्ली ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार महिला अमृता राय पहले भी पचास बच्चों के साथ इलाहाबाद के छिवकी स्टेशन पर पकड़ी गई थी, लेकिन उस बार पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रही थी.
हांलाकि इस बार चाइल्ड लाइन की सक्रियता की वजह से आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में आ गयी है. फिलहाल आरपीएफ ने बच्चियों के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं डरी सहमी बच्चियों अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही हैं. इसलिए आरपीएफ भी उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.