पटनाः चुनावी साल में रणनीति के तहत आरजेडी ने 'गरीब अधिकार दिवस' का आयोजन किया. ठीक 11 बजे 11 मिनट के लिए आरजेडी समर्थकों ने जगह जगह थाली बजाकर सरकार को घेरा. इस आयोजन में छोटे बच्चों ने भी जमकर हिस्सा लिया. थाली-कटोरे की गूंज पर बच्चे झूमते नज़र आए. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास के सामने हाथों में थाली और डंडे लिए छोटे-छोटे बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हो गए.
दरअसल, छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य मंत्री के आवास को चुना. इस दौरान उनके साथ स्थानीय स्लम बस्ती के लोग और उनके घर के छोटे बच्चों ने भी हाथ में थाली पकड़ ली. छोटे बच्चों को ताली और थाली की सियासत से कोई लेना देना नहीं था पर इस आयोजन में उन्होंने खूब मजे किये. मंगल पांडेय आवास के बाहर डांस करते नज़र आए.
तेजप्रताप के समर्थक और छात्र नेता आकाश यादव ने कहा कि ये अमंगल पाण्डे हैं और इनके द्वारा इस महामारी में गरीबों को कोई सहायता नहीं दी गई यहां तक कि उन्हें खाना तक नही दिया गया इसलिए आज आरजेडी के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम कर रहे हैं और इस सोयी हुई सरकार को गरीबों के अधिकारों के मांग के साथ-साथ इनको जगाने का काम कर रहे हैं.
आकाश यादव ने कहा, ''हम लोगों ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग मंत्री के आवास को चुना है क्योंकि इस महामारी में सबसे बुरा हाल किसी मंत्रालय का रहा तो वो स्वास्थ्य मंत्रालय का रहा. बिहार के सभी अस्पतलों मे कोरोना जांच की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है और अब तक स्वास्थ्य मंत्री अपने घर से नही निकले न किसी अस्पताल गए और न ही किसी क्वॉरन्टीन सेंटर का दौरा ही किया और उन्होंने न ही किसी गरीब शोषित से मिलने की कोशिश की.
इसके साथ ही अशोक यादव ने कहा, '‘इसलिए आज हम लोग इनके दरवाजे पर गरीब जनता के साथ थाली पीटकर इन्हें जगाने का काम कर रहे हैं ताकि ये जागे और रैली में न जाकर आस्पतलों में जाकर भ्रमण करें. हमने लॉकडाउन में इन गरीबों को खाना दिया सैनेटाइजर देने का काम किया मास्क दिए सरकार ने क्या किया सरकार ने इन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया.''
बिहारः तेजस्वी को JDU सांसद ललन सिंह का जवाब, कहा- चुनाव बाद भी थाली ही पीटते रह जाएंगे