SGPGI से छुट्टी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर KGMU पहुंचे चिन्मयानंद, ड्रामे के बाद फिर जेल पहुंचे
केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि चिन्मयानंद कल देर शाम आंख में दर्द की शिकायत लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे. वह देर रात करीब ढाई बजे शाहजहांपुर जेल पहुंचे.
![SGPGI से छुट्टी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर KGMU पहुंचे चिन्मयानंद, ड्रामे के बाद फिर जेल पहुंचे Chinmayanand complains of eye problem Then reached Shahjahanpur district jail SGPGI से छुट्टी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर KGMU पहुंचे चिन्मयानंद, ड्रामे के बाद फिर जेल पहुंचे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/24233243/Chinmayanand.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद सोमवार रात संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से छुटटी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) पहुंच गए. अस्पताल के डॉक्टरों ने हालांकि दवायें देकर उन्हें 16 अक्टूबर को जांच के लिये बुलाया. केजीएमयू के सूत्रों के अनुसार चिन्मयानंद पीजीआई से छुटटी मिलने के बाद केजीएमयू में आंख दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे, उनके समर्थक चाहते थे कि उन्हें वहां भर्ती कर लिया जाए.
केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि चिन्मयानंद कल देर शाम आंख में दर्द की शिकायत लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे. जहां डॉ अरुण शर्मा ने उनकी आंख की जांच की और उन्हें परीक्षण के लिये 16 अक्टूबर को बुलाया गया है. समर्थकों द्वारा उन्हें भर्ती किए जाने का दबाव बनाने के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस पूरे ड्रामे के बाद आखिरकार वह देर रात करीब ढाई बजे शाहजहांपुर जेल पहुंचे.
गौरतलब है कि चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था . उनकी 'एंजियोग्राफी' की गयी लेकिन कोई अवरोध नहीं पाया गया. स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे.
बता दें कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए थे. लड़की ने अपनी और अपने परिवार को जान का खतरा बताया था.
यह भी पढ़ें-
IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान, पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को मिला मौका
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)