पटना: बीजेपी विधायक साधना सिंह का बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने को अब उन्हीं के सहयोगी दल के नेता ने शर्मनाक करार दिया है. एनडीए का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने साधना सिंह के बयान को शर्मनाक बताते हुए उन्हें अनुचित भाषा का प्रयोग करने से बचने की हिदायत दी है.


चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा,'' एनडीए के सभी नेताओं से आग्रह करना चाहूंगा की लोकतंत्र का त्योहार दस्तक देने जा रहा. हम सभी को इसका अपने बीते हुए पांच वर्ष में किए गए विकास कार्यों के साथ स्वागत करना चाहिए ना की अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर के. ताकि जनता हमारा आंकलन विकास के कार्यों के आधार पर कर सके.''






चिराग ने आगे लिखा,'' पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय मायावती जी के उपर सहयोगी दल की नेत्रि ने बेहद शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया था जो निंदनीय है. लेकिन कल शाम बीजेपी नेत्रि ने इसपे खेद जताया है. किसी भी दल के लोगों को अनुचित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.





क्या कहा था साधना सिंह ने


अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी की विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमों पर विवादित बयान दिया था. साधना सिंह ने मायावती पर विवादित बयान देते हुए उन्हें किन्नर से भी बदतर बताया था. उन्होंने कहा कि मायावती ना तो महिला लगती हैं ना ही पुरुष. वो यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए मायावती ने चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है. उन्होंने मायावती को महिला जाति पर कलंक बताया.



इसके अलावा चिराग पासवान ने मीसा भारती के बयान की भी निंदा की. उन्होंने लिखा,''राज्यसभा सांसद मीसा भारती जी द्वारा अपने चाचा व बिहार प्रदेश के लोकप्रिय व केंद्र सरकार में मंत्री आदरणीय राम कृपाल यादव जी के बारें में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है व परिवारवाद से सिखा हुआ नहीं है. इस तरह की भाषा का श्रोत कहीं और से.






बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आरजेडी के पूर्व नेता रामकृपाल यादव को लेकर कहा है कि जब वह  बीजेपी में शामिल हो रहे थे तो मन किया कि कुट्टी काटने वाले गड़ासे से उनका हाथ काट दें. रामकृपाल यादव 2014 तक लालू यादव की पार्टी आरजेडी में थे. वह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.



(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)