चिराग ने नीतीश सरकार के काम पर उठाए सवाल, कहा- सीएम के गृह जिले में ही काम नहीं करता 100 नंबर
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के काम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, सीएम के गृह जिले में ही 100 नंबर काम नहीं करता. प्रदेश में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के सुर पिछले कुछ समय से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. जहां कुछ दिनों से चिराग बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर बेबाकी से निशाना साध रहे हैं. वहीं अब उन्होंने नीतीश कुमार के काम पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की यात्रा पर निकले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने नीतीश सरकार का नाकामियां गिनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, बिहार में पटना को छोड़कर लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा, "बिहार से पलायन हो रहा है खासकर संपन्न बिहारियों का पलायन प्रदेश के विकास में बाधा है."
बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नम्बर काम नहीं करता है।ऐसे में किसी को सुरक्षा का विश्वास कैसे होगा।आज मैं यहाँ नालंदा में हूँ और यहाँ भी 100 नम्बर काम नहीं करता है।मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत करवाऊँगा व पार्टी के विज़न डॉक्युमेंट में भी शामिल करूँगा। pic.twitter.com/ooa84A40sj
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) February 28, 2020
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में पटना छोड़ लगभग सभी जिलों में 100 नंबर काम नहीं करता है. ऐसे में किसी की भी सुरक्षा देने की बात कैसे संभव है. यहां नालंदा में भी 100 नंबर काम नहीं करता. मैं मुख्यमंत्री जी को इस समस्या से भी अवगत कराऊंगा."
वहीं इससे पहले बिहार में दारोगा बहाली में अभ्यर्थियों द्वारा धांधली होने का आरोप लगाया था और सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज को गलत बताया था. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान इस यात्रा के बहाने नीतीश सरकार की खामियां गिनाने में लग गए हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली हिंसाः एलजेपी नेता ने कहा- बीजेपी अपने नेताओं के बयान पर लगाए लगाम अमित शाह जैसा चाहते हैं वैसा NPR महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा- नवाब मलिक