प्रिंस राज बनेंगे बिहार प्रदेश अध्यक्ष
कल पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ , युवा प्रकोष्ठ और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के नामों का ऐलान सम्भव है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि संसदीय बोर्ड और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार में अपनी जगह किसी युवा चेहरे को पार्टी की कमान सौंपना चाहते हैं. ऐसे में प्रिंस राज उनकी पहली पसंद हैं. प्रिंस राज रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट खाली हुई थी जहां हुए उपचुनाव में प्रिंस राज एक लाख से अधिक वोटों से जीते हैं.
उपचुनाव नतीजों पर तेजस्वी यादव बोले- नया बिहार बनाने वाला नया नेतृत्व चाहिए
चिराग पासवान बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
दरअसल पिछले महीने ही चिराग पासवान पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उन्होंने अपने चाचा और हाजीपुर से पार्टी के सांसद पशुपति कुमार पारस की जगह ली थी. उसी समय ये भी तय हो गया था कि वो नवंबर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिए जाएंगे. 5 नवंबर को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने की संभावना है जिसमें चिराग पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. हालांकि 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में होने वाली पार्टी की रैली में ही उनकी औपचारिक ताजपोशी की जाएगी.
Maharashtra Election Result: सीएम पद पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- 50-50 के फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगी पार्टी
बिहार में 21 अक्टूबर को हुए पांच विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों के उपचुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इकलौती लोकसभा सीट के अलावा उसे पांच विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई है. ऐसे में जल्द ही पार्टी की कमान संभालने वाले चिराग पासवान अगले साल अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगना चाहते हैं. यही वजह है कि अब पूरे संगठन को नए सिरे से तैयार करने की योजना बनाई गई है.
यह भी देखें