पटना: बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एलान किया कि इस साल वे होली नहीं मनाएंगे. चिराग ने कहा कि पुलवामा शहीदों की याद में इस साल वे होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. इस दुख की घड़ी में वे शहीदों के परिजनों के साथ हैं.
चिराग पासवान ने कहा, ''14 फरवरी को पुलवामा में 42 जवानों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और जिसकी असहनीय पीड़ा मुझे भी हुई. इस पीड़ा और आक्रोश से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया था. प्रधानमंत्री ने देश के दुश्मनों को जड़ से समाप्त करने के लिए पुरजोर कार्रवाई की और देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर अपना बदला लिया.'' एलजेपी सांसद ने आगे कहा, ''लेकिन अभी बदला पूरा नहीं हुआ है. मेरा मानना है कि आतंकवादियों के विरूद्ध तब तक कार्रवाई होनी चाहिए जब तक पाकिस्तान में छुपा एक-एक आतंकीवादी मारा नहीं जाता.''
चिराग पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''होली खुशियों का त्योहार है, रंगों का त्योहार है, आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है. इस त्योहार को मैं स्वयं भी अपने क्षेत्रवासियों के साथ बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रत्येक वर्ष मनाता आया हूं परंतु इस साल पुलवामा की घटना से अभी नहीं उबर पाया हूं...ऐसे में इस वर्ष होली का त्योहार मनाना मेरे लिए संभव प्रतीत नहीं होता है. इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है कि पुलवामा में शहीदों की याद में इस वर्ष मैं होली का त्योहार नहीं मनाऊंगा.'' ये जानकारी एलजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने दी.
यह भी देखें