पटना यूनिवर्सिटी: आगे बैठने को लेकर मिंटो हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प, पत्थरबाजी भी हुई
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि क्लास में आगे बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच ईंट पत्थर भी चलाए गए थे. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पटना: पटना यूनिवर्सिटी कैम्पस में दो गुटों में विवाद से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जाता है कि क्लास में बेंच पर आगे बैठने को लेकर मिंटो हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों में मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि हॉस्टल के छात्र कैम्पस में बड़ी संख्या में जुट गए. इस वर्चस्व को लेकर दोनों हॉस्टल के छात्रों में जंग शुरू हो गई दोनो तरफ से पत्थरबाज़ी शुरू हो गई.
इस घटना में कई गाड़ियों को निशाना बनाया गया उसे क्षति पहुंचाया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पटना पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि क्लास में आगे बैठने को लेकर छात्रों में विवाद शुरू हुआ था. दो छात्रों के बीच झड़प हुई थी और ईंट पत्थर चलाये गए थे. लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
डीएसपी सुरेश कुमार ने बमबाजी की घटना से साफ इंकार करते हुए स्तिथ शांतिपूर्ण रहने की बात कही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.
यह भी देखें