पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मामले ने जब तूल पकड़ लिया तब भाजपा ब्लॉक प्रमुख के पति अत्येन्द्र सिंह अपने कुछ गुर्गों के साथ लाठी, डंडे और राइफल लेकर जमीनी कब्जा कराने के लिए मारपीट करने जा पहुंचे. गनीमत रही कि सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गई और हालात पर काबू पा लिया.


मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के पति सहित उसके अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है. जमीनी विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने सीओ को जांच सौंपकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में हैं. यह पूरी घटना गजरौला थानाक्षेत्र के जरा चौकी पास नदहा गांव की है.



पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गजरौला क्षेत्र की जरा चौकी पास ब्लॉक प्रमुख के पति और कुछ दबंगों ने राइफल और तमंचे के साथ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. मामले की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच जारी है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: सहारनपुर में ग्रामीणों ने बदमाश समझकर मानसिक रूप से बीमार शख्स को पीट, इलाज के दौरान हुई मौत


गोंडा: आम के पेड़ को काटने को लेकर खूनी संघर्ष, भाई ने कुल्हाड़ी से कर दी चचेरे भाई की हत्या