पटना: बिहार की राजधानी पटना में सफाई कर्मचारियों और सरकार के बीच लड़ाई अब दूसरा रूप लेती जा रही है. सफाईकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए आज नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा के घर के बाहर कूड़े का अंबार लगा दिया साथ ही एक मृत जानवर का शव भी घर के बाहर डाल दिया.


पटना नगर निगम के फोर्थ क्लास सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. पटना में जहां भी सफाई हो रही है वहां बाद में कूड़ा-कचरा और मृत जानवर फेंका जा रहा है. बुधवार को पटना नगर निगम आयुक्त की सफाई कर्मचारियों के साथ झड़प हुई थी. बाद में कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन मामला थम नहीं रहा है.


दरअसल कर्मचारियों का दावा है कि सरकार आउटसोर्सिंग के जरिए उनकी नौकरी लेना चाहती है. कर्मचारी सरकार से इस फैसले को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. सरकार द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद भी राज्य के सभी सफाईकर्मी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. फाई कर्मचारियों अपनी मांगों मनवाने का  दबाव बनाने के लिए आज नगर विकास एवं आवास विभाग सुरेश कुमार शर्मा के घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा दिया. साथ ही मृत जानवर भी फेंक दिया.


ये भी पढ़ें


राम मंदिर ट्रस्ट में जगह नहीं मिली तो बिफरे अयोध्या के संत, बुलाई बैठक

केरल में घरों के नल से निकलने लगी शराब, हैरत में पड़े लोग