नई दिल्लीः यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले राज्य के सीएम अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को सौंपी है. अखिलेश ने अपनी ओर से सभी 403 उम्मीदवारों की सूची मुलायम सिंह यादव को सौप दी है.

ये खबर इसलिए भी चौंकाती है क्योंकि यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव हैं. उम्मीदवार तय करना उनका काम है लेकिन ये काम अखिलेश ने ही कर दिया है.

इससे पहले आज शाम को एक और खबर आई कि गायत्री प्रजापति को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया है.

पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि यूपी में चाचा-भतीजा की जंग थम गई है लेकिन आज शिवपाल यादव जो कुछ कहा है, उससे यही लग रहा है कि सैफई परिवार में ऑल इज नॉट वेल.

शिवपाल यादव ने अपने पुराने बयान से पलटते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के संविधान के मुताबिक मतलब विधायक दल की बैठक में होगा. गौरतलब है कि टिकट बंटवारे में इस बार प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते शिवपाल यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मुलायम सिंह की चल रही है. लेकिन अखिलेश ने अपनी लिस्ट सौंप कर फिर से कुछ नए सवालों को जन्म दे दिया है.