बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लॉकडाउन 4 के लिए अपनी तरफ से सलाह भेज दी है. नीतीश कुमार ने पीएम को सुझाव दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में 31 मई तक लॉकडाउन लगाना चाहिए. बता दें कि 11 मई को पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और लॉकडाउन 4 कैसा हो और कितने दिनों तक के लिए हो, इन सब चीज़ों को लेकर सलाह मांगी थी. अब तमाम राज्यों की तरह बिहार की ओर से भी प्रधानमंत्री कार्यालय को कई सुझाव दिए गए हैं.
बिहार ने भेजे हैं ये सुझाव
चूंकि राज्य में प्रवासी मजदूरों का बड़े पैमाने पर आवागमन हो रहा, इसलिए 31 मई तक राज्य में लॉकडाउन जारी रखा जाना चाहिए. स्कूल, कॉलेज, अंतरराज्यीय ट्रेन और बस, नागरिक उड्डयन, सिनेमा हॉल, जिम, रेस्तरां, कोचिंग संस्थान, धार्मिक मंडली के स्थान आदि को भी बंद ही रखना चाहिए.
केवल कंटेनमेंट जोन को रेड जोन के रूप में घोषित किया जाना चाहिए और जिला प्रशासन के पास पूरे जिले को नहीं, बल्कि एक विशेष क्षेत्र को रेड जोन घोषित करने की शक्तियां होनी चाहिए. यह इसलिए ताकि इस जिले के अन्य ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में काम शुरू किया जा सके.
राज्य सरकार के पास सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने की शक्ति होनी चाहिए. वहीं, ऐसे इलाके जहां कोरोना का प्रभाव कम है, वहां अंतरजिला और जिलों के अंदर बसों और वाहनों के परिचालन में छूट मिलनीचाहिए, ताकि आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें.
Economic Package: Nirmala Sitharaman ने किए कृषि और किसान के लिए बड़े एलान । Full PC