मध्य प्रदेश: बीजेपी नेताओं पर आरोप- सीएम शिवराज की सभा में आने के लिए महिलाओं को बांटी साड़ी
आरोप है कि महिलाओं को साड़ियां बीजेपी नेताओं ने ही बांटी है. सुल्तानपुर के बीजेपी पार्षद पर शिवराज की सभा में आने की शर्त पर साड़ी बांटने का आरोप लगा है.
भोपाल: जन आशीर्वाद यात्रा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पहली बार रायसेन के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी जनादेश यात्रा के लिए पहुंचे. सीएम शिवराज की ये यात्रा पहले ही दिन विवादों में आ गई है. दरअसल, रायसेन जिले के सुल्तानपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए मंच सजा था और सामने सैकड़ों समर्थकों की भीड़ थी. ऐसा कहा जा रहा है कि भीड़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुटाई थी. लेकिन इस भीड़ को जुटाने के लिए पार्टी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं.
बता दें कि भीड़ में कई सारी महिलाएं एक जैसी साड़ी पहने बैठी हुई थीं. आरोप है कि महिलाओं को साड़ियां बीजेपी नेताओं ने ही बांटी है. सुल्तानपुर के बीजेपी पार्षद पर शिवराज की सभा में आने की शर्त पर साड़ी बांटने का आरोप लगा है.
सिंधिया के साथ बहस की खबरों को दिग्विजय ने बताया गलत, बोले- बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हैं
विवाद सिर्फ साड़ियों का लालच देने भर का नहीं है. आरोप यह भी है कि जिस जगह शिवराज सिंह चौहान की जनसभा का आयोजन कराया गया उसमें भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की है.
यहां देखें वीडियो