भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को बहन मानते हुये चिट्ठी लिखकर अपनी सरकार के काम गिनाये हैं. उधर कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज को चुनावी साल में ही क्यों बहनें याद आईं और ये करोडों रूपये खर्च कर चिट्ठी लिखी गई?
दावा है कि शिवराज ने प्रदेश की पैंसठ लाख महिलाओं को चिट्ठी लिखकर रक्षाबंधन की बधाई दी है साथ ही सरकार के काम गिनाकर आने वाले पांच सालों के लिए फिर से उनकी सरकार को चुनने को कहा है. इस चिट्ठी को कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर ऐतराज जताया है और कहा है कि इस चिट्ठी पर करोडों रूपये खर्च हो रहे हैं क्योंकि हर चिटठी पर करीब पांच रूपये का डाक खर्च और चिट्ठी के लिफाफे की छपाई ही पांच से दस रूपये की होगी. ये सरकारी खर्चे का दुरूपयोग है.
उधर सीएम ने अपने इस कदम का समर्थन किया और कहा कि मेरी बहनों को चिट्ठी लिखने पर भी कांग्रेस को ऐतराज है. कांग्रेस का ऐतराज इस बात को लेकर ज्यादा है कि सीएम शिवराज को अपनी बहनों की याद चुनाव के साल में ही क्यों आई. मगर बीजेपी नेता इस कदम की सराहना कर इसे सीएम और जनता के बीच संवाद मान रहे हैं. बता दें कि सीएम की इन लाखों चिट्ठियों को राखी के पहले पहुंचाने के लिये ही डाक विभाग को जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है.