उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनेगी ई-विधानसभा
सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ई-कैबिनेट की शुरुआत की और अपने कार्यालयों को भी ई-ऑफिस बनाने का निर्णय लिया है.
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को ई-विधानसभा बनाने का ऐलान किया है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत में उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ई-विधानसभा बनाया जाएगा. सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने ई-कैबिनेट की शुरुआत की और अपने कार्यालयों को भी ई-ऑफिस बनाने का निर्णय लिया है.
इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी 17 कार्यालय, ई-ऑफिस हो गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास राज्य के ब्लॉक स्तर तक के सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस बनाने का है. पर्यावरण संरक्षण को सब की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति एवं जैव विविधता को बनाये रखने के लिए हमें जनभागीदारी से प्रयास करने होंगे. इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड की पर्यावरण रिपोर्ट का विमोचन भी किया.
'हरेला पर किया जाएगा वृक्षारोपण' सीएम रावत ने ऐलान किया कि हरेला पर्व के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा. उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जन सहभागिता पर विशेष ध्यान देने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: