देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर कांस्टेबल स्व संजय गुर्जर की पत्नी को सीएम राहत कोष से 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. कोरोना वॉरियर संजय गुर्जर की अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने के दौरान सड़क दुर्घटना में 5 मई 2020 को मृत्यु हो गई थी. वे प्रेमनगर थाने में कार्यरत थे.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना वारियर्स की जीवन क्षति पर सम्मान राशि के मानक को शिथिल किया गया था. यह प्रावधान किया गया कि कोरोना से संबंधित ड्यूटी करते हुए कोरोना वारियर्स की मौत होने पर भी परिवारजनों को सीएम राहत कोष से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने स्व0 श्री संजय गुर्जर की पत्नी प्रियंका को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
उन्होंने डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी को निर्देश दिए कि कांस्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी प्रियंका की पुलिस विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाए.
कौन थे कांस्टेबल संजय गुर्जर
- साल 2006 बैच के आरक्षी संजय गुर्जर मूल रूप से हरिद्वार के मंगलौर के रहने वाले थे.
- वर्तमान में वो पित्थूवाला में अपने पत्नी और सात साल की बेटी के साथ रह रहे थे.
- कोरोना संकट काल में ड्यूटी के दौरान 5 मई 2020 को एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई.
- वो अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ गए हैं.
- उनकी बेटी अनुष्का तीसरी कक्षा में पढ़ती है.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खुले टिकट बुकिंग काउंटर, उत्साहित नजर आये लोग