लखनऊ: केरल में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो चले हैं. अभी तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ की मदद का एलान किया है. देश की तीनों सेनाएं युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल में भीषण वर्षा एवं बाढ़ से हुई क्षति पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए यूपी से राहत सामग्री और दवाईयां केरल भेजने के निर्देश दिये हैं.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केरल में हुई क्षति से प्रभावित वहां की जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये की धनराशि केरल राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों से भी केरल राज्य की प्रभावित जनता को राहत एवं मदद उपलब्ध कराने का आह्वान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य की जनता केरलवासियों के साथ है.
उन्होंने कहा कि केरल राज्य के आपदा प्रभावित लोगों को राहत एवं सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है.