लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर महिलाओं को मुफ्त में यूपी परिवहन निगम की सभी बसों में मुफ्त में यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है. छह अगस्त की रात से लेकर सात अगस्त की रात तक महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी.
उत्तर प्रदेश परिवहन के अलग-अलग बस डिपो, वाई-फाई समेत दूसरी सेवाओं का लोकार्पण करने के दौरान सीएम योगी ने यह घोषणा की. गुरुवार को सीएम योगी ने राज्य परिवहन के 7 बस डिपो का लोकार्पण और 3 बस डिपो का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपी के 66 जनपदों के 75 बस स्टेशनों पर wi-fi और 10 वॉटर एटीएम का शुभारंभ भी किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने कहा कि 22 करोड़ जनता की सेवा के लिए परिवहन निगम को हमेशा तैयार रहना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन को आत्मनिर्भर और यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा, ''एक समय लग रहा था कि परिवहन का निजीकरण हो जाएगा, लेकिन नई सरकार बनने के बाद सराहनीय काम किया गया.''