इलाहाबाद : संगम के शहर इलाहाबाद में कुछ महीने बाद लगने जा रहे कुंभ मेले के स्नान पर्व की तारीखों का एलान कर दिया गया है. तारीखों का एलान शनिवार को इलाहाबाद में हुए एक समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर अखाड़ों से जुड़े तमाम साधू संत भी मौजूद थे. सीएम योगी द्वारा किये गए एलान के मुताबिक़ इस बार का कुंभ मेला पचास दिनों का होगा, जो कि चौदह जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होकर चार मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा.
अखाड़ों के साधू-संतों का होगा तीन शाही स्नान
इस बार के कुंभ में भी अखाड़ों के साधू-संतों का परम्परागत तीन शाही स्नान होगा. शाही स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर होगा. तारीखों का एलान करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस बार के मेले में तकरीबन पंद्रह करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उन्होंने कुंभ के आयोजन को भव्य बनाने के लिए सरकार के स्तर पर सभी प्रयास किये जाने का एलान किया.
इस बार का कुंभ मेला चौदह जनवरी की रात को मकर संक्रांति के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा
साधू-संतों की मौजूदगी में सीएम योगी द्वारा किये गए एलान के मुताबिक इस बार का कुंभ मेला चौदह जनवरी की रात को मकर संक्रांति के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा. मकर के बाद दूसरा स्नान पर्व पौष पूर्णिमा का होगा, जो कि इक्कीस जनवरी को पड़ेगा. पौष पूर्णिमा के दिन से ही एक महीने के कल्पवास की शुरुआत होगी. चार फरवरी को कुंभ का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या का होगा. दस फरवरी को बसंत पंचमी पर आस्था की डुबकी लगेगी, जबकि उन्नीस फरवरी को माघी पूर्णिमा पड़ेगी. माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर संगम पर एक महीने तक चलने वाले कल्पवास का समापन होगा। चार मार्च को महाशिवरात्रि के आख़िरी स्नान पर्व के साथ कुंभ मेले का समापन हो जाएगा.
बसंत पंचमी के दिन होगा अखाड़ों के साधू-संतों का शाही स्नान
पारम्परिक तौर पर इस बार भी पंद्रह जनवरी को मकर संक्रांति, चार फरवरी को मौनी अमावस्या और दस फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अखाड़ों के साधू संतों का शाही स्नान होगा. इस बार मकर संक्रांति दो दिन चौदह और पंद्रह जनवरी को पड़ेगी, लेकिन अखाड़ों का शाही स्नान पंद्रह जनवरी को होगा. तारीखों के एलान के वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ और अखाड़ों के साधू संतों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल नंदी व सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे.
सीएम योगी ने सभी से की सहयोग की अपील
सीएम योगी ने इस मौके पर कुंभ मेले को यादगार बनाने की बात कहते हुए सभी से सहयोग की अपील की. तारीखों के एलान से पहले उन्होंने अफसरों के साथ बैठक कर कुंभ की तैयारियों की समीक्षा की. दोपहर को उन्होंने कुंभ के लिए हो रहे कामों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने इस मौके पर कहा कि साधू संतों में अब कोई नाराज़गी नहीं है.