बस्ती: कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम का समाज से कोई लेना देना नहीं है और उनका बस यही काम है कि गरीब को हिंदू और मुस्लिम में बांट दो और वोट लो.


बब्बर यहां उस ओवरब्रिज को देखने पहुंचे थे जो हाल ही में गिर गया था. उन्होंने सीएम योगी के वस्त्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी की राजनीति यही है कि उनके वस्त्र को देख लो और वोट दे दो.


उन्होंने कहा, 'योगी जी जिस वस्त्र (गेरूआ) को पहनकर घूम रहे हैं, वह उसकी आस्था और धर्म को खत्म कर रहे हैं.'


उन्होंने कहा, 'सीएम योगी के वस्त्र को देख लो और उन्हें वोट दे दो. यही उनकी राजनीति है. मुख्यमंत्री का समाज से कोई लेना देना नहीं है. उनका बस यही काम है कि गरीब को हिंदू और मुस्लिम में बांट दो और वोट ले लो.'


फुटहिया ओवरब्रिज के बारे में उन्होंने कहा कि बेहद घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. जो पुल चालू होने से पहले ही गिर गया, वह अगर जनता के लिए शुरू भी होता तो कितनी ज़िंदगियां लेता.'


बब्बर ने आरोप लगाया कि वाराणसी में ओवरब्रिज गिरा तो उसकी जांच में सत्य आज तक सामने नहीं आया. अब बस्ती में पुल गिरा है तो इसकी भी जांच कभी सामने नहीं आ पायेगी.