लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज उन्हें अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक बधाई दी. योगी ने कोविंद के निर्वाचन को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए भरोसा जताया कि कोविंद के मार्गदर्शन में देश का गौरव और अधिक बढ़ेगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा, ' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी संसदीय दल की सकारात्मक सोच की वजह से देश को एक ऐसा नेता राष्ट्रपति के रूप में मिला है, जिसका ना केवल लम्बा सार्वजनिक जीवन रहा है, बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी उनका गहरा सम्बन्ध है.' उन्होंने कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से गांव की जनता का भी सम्मान बढ़ा है.


योगी ने कहा कि कोविंद हमेशा गरीबों, दलितों और वंचितों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं. रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने से दलित वर्ग के सम्मान में भी वृद्धि हुई है. इससे देश में सामाजिक चेतना और अधिक विकसित होगी.


यह भी पढ़ें: 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं