गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वाले पर केस
पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है. दो साल पहले बनाए गए इस अकाउंट पर उसने कई विवादित पोस्ट शेयर की हैं. हाईकोर्ट के अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात अज्ञात के खिलाफ जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अजय सिंह बिष्ट नाम से जालसाज ने मार्च 2017 में फर्जी अकाउंट बनाया. अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तस्वीर लगा दी. हैंडलर ने दो साल में इस अकाउंट से कई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है. तीन दिन पहले हाईकोर्ट के अधिवक्ता अंबुज श्रीवास्तव की नजर इस अकाउंट पर पड़ी.
उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए डीजीपी के साथ अन्य अधिकारियों को दी. एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कैंट इंस्पेक्टर रवि राय ने बताया कि फर्जी अकाउंट को बंद करा दिया गया है. साइबर सेल की मदद से अकाउंट बनाने और हैंडल करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरएलडी की लिस्ट जारी: अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से, जयंत चौधरी बागपत से और नरेंद्र सिंह मथुरा से लड़ेंगे
पीएम मोदी वाराणसी और राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव, देखें बीजेपी की संभावित लिस्ट
बीजेपी 70 साल की रट लगाना बंद करे, हर बात की एक्सपायरी डेट होती है- प्रियंका गांधी
चौकीदार मुद्दे पर मायावती ने पीएम को घेरा, कहा- पहले चायवाला और अब चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है