लखनऊ: यूपी का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार मुलायम सिंह के गृह जिले इटावा का दौरे पर हैं. पिछले साल भर में वे राज्य के कई इलाक़ों में जा चुके हैं लेकिन योगी अब तक इटावा से दूर रहे थे.


मुलायम और उनके बेटे अखिलेश यादव का पैतृक गांव सैफई इसी जिले में है. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा तो वे कई बार कर चुके हैं. कैराना का लोकसभा उप चुनाव हारने के ठीक अगले दिन योगी आदित्यनाथ इटावा में हैं.


उपचुनाव नतीजों के ठीक बाद योगी सरकार ने किए 18 IPS अफसरों के तबादले


वे यहां कई तरह की मीटिंग करेंगे. सरकार से लेकर संगठन तक की. वहां पहुंचने पर योगी सबसे पहले बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सवेरे 11 बजे वे बीजेपी के बुंदेलखंड और कानपुर इलाक़े के सांसदों और विधायकों से बातचीत करेंगे.


क़रीब घंटे भर की बैठक में सरकार से लेकर पार्टी के मुद्दों पर चर्चा होगी. वे यहां पुलिस अफ़सरों के साथ क़ानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग करेंगे. योगी ने इस दौरान गेहूं क्रय केन्द्रों के निरीक्षण का भी मन बनाया है. इटावा से अशोक दोहरे बीजेपी के सांसद हैं.