CM योगी ने किया लॉबिस्ट नीरा राडिया के अस्पताल का उद्घाटन, ट्वीट कर हटा ली तस्वीर
नीरा राडिया कुछ समय पहले चर्चा में थी. बड़े कार्पोरेट घरानों के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा कई राजनेताओं, उद्योगपतियों से बातचीत को लेकर लीक हुए टेप के बाद विवादों में आ गईं थीं.
लखनऊ: 2G स्पेकट्रम मामला सामने आने के बाद चर्चा में आईं नीरा राडिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 सितंबर को राडिया के अस्पताल आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ नीरा राडिया भी नजर आईं. कार्यक्रम को लेकर सीएम के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट फोटो भी शेयर की गई और फिर फोटो को डिलीट कर दिया गया.
सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें कहा गया," मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित (मोबाइल अस्पताल) काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं."
पहले किया गया ट्वीट
इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी थीं जिसमें मुख्यमंत्री के साथ नीरा राडिया भी नजर आ रहीं थीं. ट्वीट की हुई जानकारी और फोटो पर लोगों की प्रतिक्रिया आने के बाद पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और उसकी जगह एक नई तस्वीर शेयर की गई. नई तस्वीर में सिर्फ अस्पताल, रजिस्ट्रेशन डेस्क, डॉक्टर डेस्क पर खड़े कुछ लोग नजर आ रहे हैं.
बाद में किया गया ट्वीट
नीरा राडिया का नाम 2G स्पेक्ट्रम मामले में सामने आया था. नीरा राडिया को बड़े कार्पोरेट घरानों के लिए लॉबिंग करने के लिए जाना जाता था. नीरा कई राजनेताओं, उद्योगपतियों से बातचीत को लेकर लीक हुए टेप के बाद विवादों में घिर गईं थीं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर स्थित इस आरोग्य मंदिर में डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की 25 सदस्यों वाली टीम मौजूद रहेगी. आरोग्य मंदिर में मरीजों की आपात स्थिति के लिए डिफिब्रिलेटर और ईसीजी के अलावा मेडिकल टेस्ट जैसे एसजीओटी, एसजीपीटी, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि की जांच के लिए लैब सुविधा भी मौजूद है, इसके अलावा डॉक्टर की सलाह अनुसार निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी.
चिन्मयानंद रेप केस: योगी सरकार ने कांग्रेस की पदयात्रा पर लगाई रोक, जितिन प्रसाद नजरबंद
UP उपचुनाव: फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले के बेटे को BJP ने बनाया उम्मीदवार, इस सीट से दिया टिकट
यूपी उपचुनाव: शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने किया तीन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान