उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में हार और जीत तराजू के दो पलड़े हैं, अगर हमने जीत स्वीकार की है तो हार भी स्वीकार करनी होगी लेकिन हमने ईवीएम और लोकतांत्रिक साधनों पर सवाल नहीं खड़े किए.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, एमपी और राजस्थान में लोगों ने दुष्प्रचार किया लेकिन जनता ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया, हमने अच्छी लड़ाई लड़ी. इससे हमारी आगे की लड़ाई आसान होगी.
योगी ने कहा कि जिन लोगों ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है वो जल्द ही एक्सपोज़ होंगे. जीत हार लगी रहती है लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था बनी रहनी चाहिए. ईवीएम पर जो उंगलियां उठा करती थीं वो इन चुनावों में बंद हो गया.
जब उनसे भगवान हनुमान की जाति बताने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैंने बजरंगबली की जाति नहीं बताई थी.
चुनाव नतीजों से मिला संकेत, बीजेपी के अंत की शुरुआत हो चुकी है- राज बब्बर
लखनऊ में बोले अखिलेश यादव- एमपी में कांग्रेस को देंगे समर्थन, जनादेश का स्वागत है
कुंभ मेले में विवादित बाबाओं को भी ज़मीन दिए जाने पर कोहराम, अखाड़ा परिषद ने दिया अल्टीमेटम
विवाह पंचमी: जनकपुरी में सीएम योगी ने की जानकी मंदिर में पूजा और परिक्रमा, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल
अखिलेश का बयान: योगी बाकी भगवानों की भी जाति बता देते तो हम भी अपनी जाति वाले भगवान से कुछ मांगते
यह भी देखें