यूपीः सीएम योगी का नया फ़रमान, टॉप अपराधियों की लिस्ट बनाकर भेजो जेल
यूपी के सीएम ने कहा कि इस आदेश पर अफ़सरों की रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा वे ख़ुद करेंगे. इस परीक्षा में फ़ेल रहने वाले पुलिस अफ़सरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली: यूपी के सभी पुलिस थानों में दस टॉप अपराधियों की एक लिस्ट बनेगी. वे अगर जेल में हैं तो बहुत बढ़िया..अगर नहीं तो उन्हें जेल भेजने का इंतज़ाम किया जायेगा. उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमों में अपराधियों को हर हाल में सज़ा मिल जाये इसके लिए ज़रूरी उपाय किए जायेंगे. ये भी कहा गया है कि सज़ा होने पर इस बात का ख़ूब प्रचार प्रसार किया जाये. जिससे बाक़ी लोग अपराध करने से पहले कई बार सोचें. अपराधियों के जेल जाने से पुलिस में लोगों का विश्वास बढ़ेगा.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश दिया है. इस परीक्षा में फ़ेल रहने वाले पुलिस अफ़सरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अधिकारियों को फ़ील्ड में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी. यूपी के सीएम ने कहा कि इस आदेश पर अफ़सरों की रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा वे ख़ुद करेंगे. सहारनपुर और मुरादाबाद मंडलों का दौरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ये फ़ैसला किया है.
पिछले दो दिनों से योगी आदित्यनाथ अस्पताल से लेकर पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे थे. शनिवार को उन्होंने सहारनपुर का दौरा किया. रविवार को वे मुरादाबाद में थे. दोनों जगहों पर उन्होंने अफ़सरों के पेंच कसे. योगी ने कहा क़ानून व्यवस्था ख़राब हुई तो फिर डीएम और एसपी की ख़ैर नहीं है. मुख्यमंत्री ने बडे अफ़सरों को जनता दरबार लगाने को कहा है. ऐसा होने पर लोग सीधे अपने मन की बात अधिकारियों से कह पायेंगे. लोगों का काम होगा, उनकी शिकायतें दूर होंगी तो फिर उनका भरोसा सरकार में बढ़ेगा.
योगी ने कहा कि वे अचानक किसी दिन किसी अफसर के ऑफ़िस फोन कर पता कर लेंगे कि ऐसा हो रहा है कि नहीं. योगी ने सभी अधिकारियों को हर हाल में सेवेरे 9 बजे तक ऑफ़िस पहुंच जाने के आदेश दिए हैं. सीएम खुद डीएम और एसपी के यहां लैंडलाइन पर फोन करवा कर पता करते हैं कि अफसर पहुंचे या नहीं.
बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी की योगी सरकार बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है. चुनावी हिंसा में कई हत्याएं हुईं. फिर छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या की कुछ घटनायें हुईं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. जवाब में यूपी पुलिस ने कहा कि यूपी में पहले से अपराध कम हो गया है. लेकिन सच यही है कि महिला के ख़िलाफ़ अपराध की घटनाओं से सरकार की किरकिरी होती है. इसीलिए योगी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को मज़बूत कर फिर से मजनुंओं को सबक़ सिखाने का अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि गरमी की छुट्टियों के बाद स्कूल और कॉलेज फिर से खुल रहे हैं. इनके आस पास एंटी रोमियो दस्ते को बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगाया जाए. लेकिन किसी को बेवजह परेशान न किया जाए. योगी आदित्यनाथ की चिंता कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा उप चुनाव की है. जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के काम काज की परीक्षा होगी. इसीलिए योगी फिर से यूपी के दौरे पर निकल पड़े हैं. इस दौरे के बहाने वे सिस्टम को एकदम दुरुस्त कर लेना चाहते हैं.
दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट के मामले में AAP विधायक सोम दत्त दोषी करार
यह भी देखें