इलाहाबाद: संगम के शहर इलाहाबाद में लगने जा रहे कुंभ मेले के मद्देनजर होने वाले शहर में विकास कार्यों और परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी से कराया जाएगा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक़ पीएम मोदी को नवम्बर के आख़िरी हफ्ते या फिर दिसम्बर के पहले हफ्ते में इलाहाबाद बुलाया जाएगा. इलाहाबाद आकर विकास कार्यों का लोकार्पण करने और कुंभ की भव्यता की झलक दिखाने के लिए पीएम मोदी को औपचारिक न्यौता भेजा जा रहा है.
सीएम योगी ने आज इलाहाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सभी विकास कार्य हर हाल में तीस नवम्बर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इलाहाबाद में मेले की तैयारियों का निरीक्षण और अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद सीएम योगी ने बताया कि अभी तक किये गए कार्यों से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं. सभी काम संतोषजनक हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 3200 हेक्टेयर में आयोजित होने वाले मेले में स्वच्छता पर खास ध्यान रखा जाएगा. प्रदेश सरकार 1,22,000 टॉयलेट्स और 20,000 कूड़ेदान का निर्माण करवाएगी. इसके जरिए स्वच्छ भारत का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कुंभ मेले के ज़रिये समूची दुनिया को पीएम मोदी के स्वच्छता और समरसता का संदेश दिया जाएगा. कुंभ के स्वच्छता संदेश के लिए अलग से लोगो जारी किया जाएगा.
इतना ही नहीं पीएम मोदी के न्यू इंडिया के संदेश को भी कुंभ मेले के जरिये आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में इस बार दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष व्यवस्थाएं दी जाएंगी. कुंभ के आयोजन से प्रयाग को नई पहचान मिलेगी. उनके मुताबिक़ कुंभ मेले के बाद इलाहाबाद में मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा. सीएम योगी ने इलाहाबाद के लोगों से कुंभ के आयोजन को भव्य व दिव्य बनाने में सहयोग करने की अपील की है.