गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव के बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि रामगोपाल का बयान घटिया राजनीति का उदाहरण है. योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रामगोपाल के बयान को 'घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण' बताते हुए कहा, 'जवानों के शौर्य पर सवाल खड़ा करना बेहद शर्मनाक है. राम गोपाल यादव को देश से माफी मांगनी चाहिये.'


उन्होंने कहा, 'बहादुर जवानों की शहादत पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा प्रश्न खड़ा करना तुष्टीकरण की परकाष्ठा है. यह शर्मनाक बयान देश के जवानों के मनोबल को तोड़ने की एक साज़िश है.'


योगी ने कहा, 'हमारे बहादुर जवानों ने सदैव आतंकवाद और हर प्रकार के उग्रवाद का डटकर मुकाबला किया है और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की. जवानों ने एयर स्ट्राइक से बालाकोट में सारे आतंकी कैंपों को नष्ट करके शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया. इस शौर्य पर सवाल खड़ा करना और आतंकियों के पक्ष में सहानुभूति प्रकट करना शर्मनाक है.'


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह वही सपा है, जिसकी सरकार के समय 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में एक हजार से भी अधिक दंगे हुए और हजारों निर्दोष लोग मारे गए. इस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश की विभिन्न आतंकी घटनाओं के मामलों को वापस लेने की कोशिश की थी. वोट बैंक की यह घटिया राजनीति देश को कहां लेकर जाएगी, यह एक बड़ा प्रश्न है.


सरकार बदलने पर पुलवामा हमले की होगी जांच, बड़े-बड़े लोग फंसेंगे- रामगोपाल यादव


उल्लेखनीय है कि रामगोपाल ने कथित तौर पर कहा था कि अर्द्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं. वोट के लिए जवानों को मार दिया गया. जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी. साधारण बसों से जवानों को भेज दिया गया. यह साजिश थी. जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे.


सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर कभी सवाल नहीं उठाना चाहिए- अखिलेश यादव


मायावती का नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना, कहा- वोट की खातिर आंकड़े छिपाये हुए है सरकार


बीएसपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, मेरठ से हाजी याकूब और सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान लड़ेंगे चुनाव


वाराणसी लोकसभा सीट: नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव मैदान में किसे उतारेगा विपक्ष


यूपी: बीजेपी नेता कलराज मिश्र नहीं लड़ेंगे चुनाव, देवरिया से किसी युवा चेहरे पर दांव लगा सकती है पार्टी