सीएम योगी बोले- प्रवासी श्रमिकों के लिए जारी रहेगा ट्रेनों और बसों का संचालन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि कामगारों व श्रमिकों के लिए निशुल्क ट्रेनों का संचालन आगे भी तब तक जारी रहेगा, जब तक वापस आने के इच्छुक सभी श्रमिक लौट नहीं आते.
लखनऊ: लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी मजदूर यूपी में अपने घर पहुंच रहे हैं. वही कई मजदूरों अब भी प्रदेश में आ रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि कामगारों व श्रमिकों के लिए निशुल्क ट्रेनों का संचालन आगे भी तब तक जारी रहेगा, जब तक वापस आने के इच्छुक सभी श्रमिक लौट नहीं आते. सीएम ने एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न राज्यों से कामगरों/श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. हमने इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार की नि:शुल्क ट्रेन एवं बस से अब तक 27 लाख से अधिक कामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित और सकुशल प्रदेश वापसी कराई है.''
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1266295493417504769उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अन्य राज्य सरकारों से श्रमिकों-कामगारों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे श्रमिकों-कामगारों की प्रदेश वापसी के लिए और निशुल्क ट्रेनों की व्यवस्था कराई जा सके.
20 लाख से अधिक श्रमिक पहुंचे यूपी यूपी में अभी तक 1483 ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं. श्रमिक विशेष रेलगाड़ी के जरिए अभी तक 20 लाख से अधिक श्रमिक यूपी आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार प्रेस कांफ्रेंस इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात तक प्रदेश में आने वाली विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों की संख्या 1500 के पार पहुंच जाएगी. अब तक सबसे अधिक 511 विशेष रेलगाड़ियां गुजरात से आई हैं. महाराष्ट्र से 350 से अधिक और पंजाब से 231 रेलगाड़ियां आई हैं. इसके अलावा बसों से भी अब तक दो लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक प्रदेश लौट चुके है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन ने छीना रोजगार, पेट भरने के लिए मनरेगा में मजदूरी करने को मजबूर डिग्री होल्डर