योगी के अफसर भी एक्शन में, डीएम ने देर से आने पर लेखपाल की लगाई क्लास!
नई दिल्लीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं तो ऐसे में अधिकारी भी एक्शन में हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुलंदशहर के डीएम ने एक कार्यक्रम में लेखपाल के देरी से पहुंचने पर उनकी क्लास लगा दी.
बुलंदशहर के डीएम आन्जनेय कुमार अपने जूनियर कर्मचारी पर काफी भड़के. मामला बुलंदशहर के कमालपुर गांव का है जहां डीएम गुरुवार 30 मार्च को स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में लेखपाल विपिन यादव को भी आना था लेकिन वो देर से पहुंचे. लेखपाल के देर से पहुंचने पर पहले तो डीएम ने उन्हें नमस्कार किया और फिर सबके सामने क्लास लगा दी.
बाद में डीएम ने स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खुद झाड़ू भी लगाई. जिस लेखपाल को उन्होंने लताड़ लगाई थी उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दे दिए.
सीएम योगी के यूपी की कमान संभालने के बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी एक्शन में हैं. सीएम आदेश दे चुके हैं कि सरकारी कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंचे. ये सीएम योगी के आदेश का नतीजा ही है कि बुलंदशहर के डीएम ने देर से आने पर लेखपाल की क्लास लगा दी.