लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती वारदातों और सरकार की बिगड़ती छवि को मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिस में एक मीटिंग की. इस मीटिंग में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए जिनमें प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी, डीआईजी, आईजी प्रमुख थे. योगी ने अपने ऑफिस में सीनियर आईपीएस अफसरों की जम कर क्लास लगाई. इस मीटिंग के बाद तमाम अफसरों में हडकंप मच गया और नीचे तक इस मीटिंग की धमक सुनाई दी.


एक ट्वीट पर होगी कार्रवाई


योगी आदित्यनाथ और यूपी के सीएम ऑफ़िस को टैग करते हुए हर दिन हज़ारों लोग ट्वीट करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री का सचिवालय शायद ही इन ट्वीट को पढ़ता है. उन्नाव रेप कांड ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकांउट चलाने वालों को बैकफ़ुट पर ला दिया है. रेप पीड़िता के चाचा ने सीएम ऑफ़िस और योगी को टैग करते हुए कई ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने अपनी भतीजी और पूरे परिवार की आपबीती बताई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ को जब पीड़िता के चाचा के ट्वीट के बारे में पता चला तो वे बेहद नाराज़ हुए. अब तय हुआ है कि सीएम ऑफ़िस को टैग कर जो भी ट्वीट आएगा उसका अलग से ब्यौरा तैयार होगा. महिलाओं के अपराध और दलितों से जुड़े मामलों का अलग से डाटा तैयार होगा. सीएम ऑफ़िस और यूपी के डीजीपी ऑफ़िस से ऐसे ट्वीट पर लगातार नज़र रखी जायेगी.


नीचे वाले अफसरों तक पहुंचाई गई बातें


इस मीटिंग में सीएम से मिली फटकार के बाद आईजी रेंज सुजीत पांडेय ने लखनऊ के पुलिस लाइन में एक क्राइम मीटिंग बुलाई. इस क्राइम मीटिंग में लखनऊ एसएसपी के साथ साथ सभी एसपी, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे. क्राइम मीटिंग के दौरान कई लापरवाह मातहतों को फटकार भी मिली. आई जी सुजीत पांडेय ने बताया कि इस क्राइम मीटिंग में सीएम द्वारा दिये गए निर्देशों को बताया गया और क्राइम को कंट्रोल करने के तरीके बताए गाए. पांडेय ने बताया कि बढ़ रही लूट की घटनाओं, महिलाओं की सुरक्षा, डायल 100 और 1090 के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए.


महिला अपराध पर सीएम हुए और सख्त


यूपी में महिलाओं पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए 1090 वीमेन पावरलाइन बनाया गया है. योगी सरकार ने इसे डायल 100 से जोड़ने का फैसला किया है. ऐंटी रोमियो स्क्वाड भी अब इस नेटवर्क से मिल कर काम करेगा. अगर कोई महिला वीमेन पावरलाइन पर फोन करती है तो अब डायल 100 की पुलिस तुरंत पहुंचेगी. ऐंटी रोमियो स्क्वाड गर्ल्स स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार नज़र रखेगी. अगर महिला के खिलाफ अपराध की कोई घटना मीडिया में आती है तो उस ज़िले के एसपी और डीएम तुरंत उस पर ऐक्शन लेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर किसी ने लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई होगी.


दागी पुलिसवालों पर सख्ती


सीएम ने आईपीएस अफसरों को दागी छवि वाले पुलिसवालों को फील्ड में तैनात नहीं करने का आदेश दिया है. हाल में ही झांसी के एक थानेदार की एक अपराधी से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह पुलिस एनकाउंटर से बचने के लिए 'स्टिंग करने को कह रहा था. थानेदार सुनीत सिंह को डीजीपी ओपी सिंह ने बर्खास्त कर दिया है. सुनीत की छवि ठीक नहीं थी लेकिन पैरवी लगा कर वह थानेदार बन गया था. सीएम ने साफ कहा कि दागी पुलिसवाला पूरी फोर्स को बदनाम करता है इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए.