लखनऊ : तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद चर्चा काफी गरम है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है. तीन तलाक के मुद्दे पर द्रौपदी के चीरहरण का जिक्र करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर चुप रहने वालों पर निशाना साधा.
आदित्यनाथ ने कहा कि 'कुछ लोगों के मुंह बंद क्यों हैं?'
सवालिया अंदाज में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कुछ लोगों के मुंह बंद क्यों हैं?' सीएम योगी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक देश है तो कानून एक क्यों न हो ? शादी-ब्याह के कानून अलग-अलग क्यों हो ? साथ ही कहा कि 'तीन तलाक पर जो मौन है जो अपराधियों की तरह हैं.'
यह भी पढ़ें : भुवनेश्वर: पीएम मोदी बोले- विपक्ष मुद्दे मैन्यूफैक्चर कर रहा, तीन तलाक से तकलीफ में मुस्लिम महिलाएं
योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक को लेकर बयान दिया
लखनऊ में आज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी गई किताब के विमोचन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक को लेकर बयान दिया. तीन तलाक के मुद्दे पर बात करते हुए योगी ने द्रौपदी के चीरहरण का जिक्र किया और पूछा कि देश में इस समस्या पर लोग खामोश क्यों हैं ?
कल बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने बोला था
कल ओडिशा में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने भी कहा था कि तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलाएं कष्ट में हैं. इस समस्या का समाधान होना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के बाद मुस्लिमों में तीन तलाक पर बहस फिर गर्म हो गई है.
देखें वीडियो :