लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि वे युवाओं के रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिनकी वैकेंसी थीं उन्हें पहले चरण में भरा जा रहा है. हमें एक लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करनी है.


उन्होंने कहा कि जब हमने 68 हजार वैकैंसी निकाली तो एक लाख आवेदन भी नहीं मिले. जब टेस्ट हुआ तो केवल 40 हजार की पास हो पाए. 68,500 की वैकेंसी एक बार फिर निकालने जा रहे हैं.

सपा-बसपा की सरकारों के दौरान पिछड़ गया था प्रदेश, बड़ी मुश्किल से हमने उबारा है: योगी

गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि हमें एक लाख 37 हजार शिक्षक रखने हैं लेकिन योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे हैं जो आगे आकर परीक्षा पास करें और नौकरी करें. पुलिस में भी हमें एक लाख 62 हजार भर्ती करनी हैं.

सीएम ने कहा कि 35 हजार की भर्ती जा चुकी है, 42 हजार एक वक्त प्रचलित है, अक्तूबर में 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया हम शुरू करने जा रहे हैं. सरकारी नौकरी की कहीं कोई कमी नहीं है. प्रदेश ने इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 5 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं.

अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, फीस बढ़ोतरी पर सख्त हुई यूपी सरकार

SC-OBC पर बीजेपी की नजर, हर गांव में बनाए जाएंगे ब्रांड एबेंसडर

कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करने वालों को हुआ है दृष्टिदोष : योगी आदित्यनाथ 

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा- यूपी की कानून व्यवस्था पिछले 15 साल में सबसे अच्छी

जब मैं सीएम बना तब 30 लाख राशन कार्ड फर्जी थे, हमने हटाए तो विरोध हुआ: योगी