मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी को इन दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इन जनपदों के पुलिस अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करने के लिए कहा है.
उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को अवैध शराब से जुड़े लोगों के विरुद्ध 15 दिन का संयुक्त अभियान चलाने की भी निर्देश दिया है.
तस्वीरें: अवैध शराब ने ली 36 लोगों की जान, कई अन्य की हालत अभी भी गंभीर
आपको बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने जबरदस्त तांडव किया है. उत्तराखंड के रुड़की में जहां जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं यूपी के सहारनपुर में 16 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. कुछ अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.